Loading...

कुत्ता – सपने में कुत्ता अलग अलग अवस्था में दिखाई देता है. अगर रोता हुआ कुत्ता दिखाई दे मतलब बुरा समाचार आने वाला है. एक कुत्ता दिखाई दे मतलब किसी पुराने दोस्त से मिल सकते है. ।

बिल्ली – सपने में बिल्ली का दिखना मतलब किसी से आपकी लड़ाई हो सकती है.. ।

शेर – सपने में शेर का दिखाई देना मतलब आपके रुके हुए कार्य पुरे होने वाले है, मुकदमे में जीत मिलेगी.।

बछड़ा – इसका दिखना शुभ संकेत है, इसका मतलब है आप आत्मनिर्भर है एवं आपको धन की प्राप्ति होने वाली है. ।

ऊंट – सपने में ऊंट का दिखना अच्छा नहीं माना जाता है. चलते हुए ऊंट का दिखना मतलब कोई शारीरिक समस्या उत्पन्न हो सकती है. इसके अलावा खड़े हुए ऊंट को देखना मतलब आपको किसी भी तरह की विपत्ति आ सकती है. ।

गाय – अलग तरह की गाय दिखने के पीछे अलग अलग रहस्य छुपे हुए है. अगर सपने में सफ़ेद गाय दिखे तो आपको शक्कर व् चांदी के व्यापार में लाभ मिलेगा. चितकबरी गाय दिखने पर ब्याज के व्यापार में लाभ होगा. अगर सपने में आप गाय का दूध निकलते हुए देखते है तो, इसका मतलब है कि संपत्ति व् व्यापार में लाभ होगा.

काला नाग – सपने में काला नाग दिखना शुभ है, इसका मतलब है आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगें साथ ही आपका मान सम्मान बढ़ेगा.

मछली – मछली को लक्ष्मी का सूचक कहते है, इसके दिखने का मतलब है कि आपको धन की प्राप्ति होने वाली है.

हाथी – हाथी का सपने में दिखना शुभ सूचक है, कहते है इससे जीवन में सुख समर्धि की बढ़ोतरी होती है. हाथी को अलग अलग तरह से देखा जाता है, जिससे अलग अलग फायदे होते है.

घोड़े पर चढ़ते हुए देखना -  इसका मतलब है आपको अपने कार्य में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

सूअर का दिखना – इसका मतलब आपको कोई शारीरिक परेशानी हो सकती है.

लोमड़ी – आपके बहुत अच्छे दोस्त से आपको धोखा मिलने वाला है.

नेवला – किसी शत्रु का जो आपने मन है, वो जल्दी ही दूर हो जायेगा.

छिपकली – सपने में छिपकली का दिखना बहुत ही अशुभ माना जाता है. आपको सपने में छिपकली किस तरह से दिखाई दे रही है, इस बात पर उसका रहस्य छुपा हुआ है. अगर छिपकली एक ही जगह पर बैठी हुई है तो मतलब कोई दुर्घटना या हानि होने वाली है. यदि छिपकली किसी कीड़े को खाते हुए दिखाई देती है तो घर में या आसपास चोरी हो सकती है. लेकिन अगर छिपकली डरकर कर भागते हुए नज़र आये तो ये शुभ संकेत हो सकता है.

मधुमक्खी – यदि सपने में मधुमक्खी से भरा हुआ छाता दिखाई दे तो ये शुभ होता है, इससे आपके परिवार में एकजुटता बनी रहेगी. अगर मधुमक्खी फूल पर बैठी दिखाई दे तो इसका मतलब है आपके व्यापार में आपको नुकसान होने वाला है.

भौरा – सपने में इसका दिखना बहुत अशुभ मानते है, इसके दिखने का मतलब है कि आपको कोई अपना धोखा देना वाला है, साथ ही आपको किसी कष्टकारी यात्रा का सामना करना पड़ेगा.

बिच्छु – बिच्छु का दिखना शुभ अशुभ दोनों होता है. इसका फल परीस्थिती पर निर्भर करता है. अगर आपको ये सपने में दिखाई दे इसका मतलब है कि आप पर एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी आने वाली है, जिससे आपका मान सम्मान बढ़ेगा. साथ ही आपको कार्यों में सफलता भी मिलेगी. सपने में अगर बिच्छु काटता हुआ दिखाई दे तो किसी तरह की हानि या नुकसान संभव है. काला बिच्छु शुभ व् सफ़ेद बिच्छु अशुभ होता है.

जुगनू – आपके जीवन में कठिन समय आने वाला है.

टिड्डे – आपको व्यापार में हानि होगी.

दोस्त – सपने में दोस्तों का दिखाई देने का मतलब है कि आपके दोस्त के जीवन को आपकी सलाह की जरूरत है. या आप चाहते है कि आपके दोस्त आपकी सुनें..

दादा दादी/नाना नानी – इनका दिखाई देना मतलब बुद्धि, प्यार की निशानी

माता पिता – आपको अपने कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलने वाला है.

भाई का दिखना – आपके नए मित्र बन सकते है.

पति – सपने में अपने पति को देखना अच्छा सूचक है, इससे आपके रिश्ते और अधिक मजबूत होंगें, एवं जीवन में बहुत सी खुशियाँ दस्तक देंगी.

टीचर – टीचर का सपने में दिखना अच्छा होता है, इससे जीवन में बाधाएं दूर होती है व् सफलता प्राप्त होती है.

शादी का दिखना – ऐसा कुछ देखने का मतलब है कि आपके जीवन में कोई बड़ा संकट आने वाला है.

उत्सव – सपने में अगर आप अपने आप को किसी पार्टी, शादी या महोत्व में देखते है, इसका मतलब है आप जल्द ही किसी की शोक सभा में जाने वाले है.

पार्टी – इसका मतलब है आप किसी बात के लिए बहुत खुश है. या आप किसी पुरानी पार्टी को बहुत याद कर रहे है.

डोली – सपने में डोली का दिखना अच्छा नहीं माना जाता है, इसके दिखने का मतलब है आप किसी तरह की परेशानी में पड़ने वाले है.

बारात – बारात भी शादी से जुड़ी हुई होती है, जिस तरह शादी का दिखना अशुभ होता है उसी तरह सपने में बारात का दिखना भी अच्छा नहीं माना जाता है.

दीपावली उत्सव – सपने में दीपावली उत्सव का आनंद लेना मतलब आपके जीवन में खुशियाँ आने वाली है, आपका जीवन हर्षोल्लास से भरा हुआ रहेगा.

मंगनी – मंगनी का सपने में दिखना अशुभ होता है, इसके दिखने का मतलब है आपके विवाह में देरी हो सकती है, साथ ही अचानक कोई दुःख आ सकता है.

विदाई – विदाई का दिखना शुभ माना जाता है, इसका मतलब है आपको आर्थिक रूप से लाभ होगा.

कन्यादान – सपने में कन्यादान का देखना अच्छा नहीं होता है, ये संकेत है कि आपके जीवन में कोई दुर्घटना या संकट आ सकता है.

किसी मर चुके इन्सान का दिखना – कोई आपका अपना या रिश्तेदार जो मर चूका है, उससे आप अपने सपने में बात करते है, इसका मतलब है कि मन की कोई इच्छा पूरी होने वाली है.

म्रत्यु – अपनी या किसी और की म्रत्यु को देखने का मतलब है कि आपके जीवन में जो कुछ परेशानी है वो ख़त्म होने वाली है एवं कुछ नयी शुरुआत होने वाली है. किसी मुर्दे का दिखना मतलब आपकी मनचाही इच्छा पूरी होने वाली है.

आत्महत्या – ये इस बात का प्रतीक है कि जो आपके जीवन में असहनीय व जरुरी बात नहीं है उसे बाहर निकाल दो.

भूत – सपने में किसी के भूत को देखना अशुभ माना जाता है, इसका मतलब है भविष्य में आपको किसी तरह के भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा.

हत्या – ये अशुभ सूचक है, इसका मतलब है कि आपको कही से धोखा मिलने वाला है.

अर्थी – रोगियों को अगर ये दिखाई दे तो अच्छा माना जाता है, इससे उनके जल्दी ठीक होने के आसार होते है.

शव – ये अच्छा होता है, इसका मतलब है आपका भाग्योदय होने वाला है.

मरे हुए इन्सान से बात करना – इसका मतलब है कि आपके मन ही इच्छा पूरी होने वाली है.

जलता दिया – जलता दिया अँधेरे को रौशनी में बदल देता है, ये हमेशा अच्छा संकेत होता है. इसका मतलब है कि आपकी उम्र बढ़ गई है

धुँआ – सपने में धुँआ का दिखना मतलब आपको व्यापार में हानि होने वाली है, साथ ही ये रोग व् शत्रुओ की बढ़ोतरी की निशानी है.

पूजा करते हुए – अगर आप अपने आप को पूजा पाठ करते हुए देखते हो मतलब आपकी समस्यांए जल्द ही समाप्त होने वाली है.

अग्नि – सपने में आग का दिखना अच्छा होता है, इससे रुका हुआ धन वापस मिलने के संकेत है, लेकिन अगर कोई सपने में किसी को आग से जलता हुआ देखे तो ये बुरा माना जाता है, इससे व्यापार में हानि पक्की है.

आग को पकड़ना – इसका दिखना फिजूल खर्च की निशानी है.

नदी – इसका दिखना मतलब आपके सपने पुरे होने वाले है.

बिजली गिरते हुए देखना – इसका मतलब है आप किसी भी संकट में फंस सकते है.

आसमान – इसका मतलब है आपको बेटा हो सकता है.

इन्द्रधनुष – सइसका मतलब है कि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

बादल – सपने में बादल का दिखना एक साधारण बात है, लेकिन अगर काले बादल दिखाई देते है तो भविष्य में संकट आ सकता है. बादल के साथ अगर आप बारिश भी देखते है तो ये अच्छा सूचक है.

तारे – इसका दिखना अच्छा होता है, इसका मतलब है कि आपके दिल की मनोकामना जल्द ही पूरी होने वाली है. सपने में पुरे तारामंडल का दिखना तो बहुत ही अच्छा माना जाता है.

पत्थर – ये अशुभ संकेत है, ये आने वाली विपत्ति संकट का सूचक है.

पहाड़ – इसका दिखना अच्छा होता है, आपके जीवन में आप उन्नति ही उन्नति पायेंगें.

बर्फ – इसका मतलब है आप जल्दी ही अपने किसी प्रिय से मिलने वाले है.